Definitional Dictionary of Botany (Revised and Enlarged Edition) (English-Hindi) (CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
शब्दकोश के परिचयात्मक पृष्ठों को देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें
Abiotic
जीवेतर, अजैव
चेतनता अथवा जीवन के लक्षणों से रहित।
Abortion
वृद्धिरोध
किसी जीव या उसके अंग का परिवर्धन आरंभ न होना अथवा आरंभ होकर अवरुद्ध हो जाना, जिसके फलस्वरूप वह बन ही नहीं पाता अथवा अपूर्ण रह जाता है।
Abortive
रूद्धवृद्धि
वर्धरोध के फलस्वरूप अपूर्ण रूप से परिवर्धित जैसे अवर्धी भ्रूण।
Abrus Precatorius
रत्ती, घुंघची
यह पैपिलिओनेटी कुल का एक पौधा है।
Abscission Layer
विलग परत
कोशिकाओं की वह परत, जिसके विघटन से पत्तियाँ तने से टूट कर गिर जाती हैं।
Absorptive Root
अवशोषक मूल
जल में घुले हुए खनिज पदार्थों का अवशोषण करने वाली जड़।
Abutilon Indicum
एबूटिलोन इंडिकम
एबूटिलोन की एक जाति, जिसे कंघी कहते हैं।
Acacia Arabica (a. Nilotica)
बबूल, कीकर
अकैसिया अरेबिका का सामान्य नाम।
Acacia Catechu
अकेसिया कैटेचू (खैर, खादिर)
अकेसिया की एक जाति (स्पीशीज) इसकी ळकड़ी से कत्था निकाला जाता हैं।
Acalypha Indica
ऐकेलाइफा इंडिका
ऐकेलाइफा की एक जाति (स्पीशीज) जिसे खोकली कहते हैं।
Acanthus Ilicifolius
ऐकेन्थस इलिसीफोलियस
ऐकेन्थस की एक जाति (स्पीशीज) जो कांटेदार, चिरहरित शाक मैंग्रोव में पाई जाती हैं।
Accessory
सहायक
प्रमुख अंग के साथ गौण रूप में स्थित अंग जैसे वह कलिका जो पत्ती के कक्ष (ऐक्सिल) की मुख्य कलिका के साथ हो।
Acentric
अकेन्द्रीय
गुणसूत्र बिंदू (सेन्ट्रोमियर) से रहित गुणसूत्र या गुणसूत्र खंड।
Achene
ऐकीन
पतली फलभित्ति वाला साधारण, शुष्क, न फटने वाला एकबीजी फल, जो एक स्वतंत्र अंडप से बनता है। उदाहरण क्लीमेटिस, नारवेलिया।
Achlamydeous
अपरिदली
वह पुष्प जिसमें परिदल पुंज (दलपुंज बाह्यदल पुंज) नहीं होता, जैसे एरंड का फूल।
Achromatic Spindle
अवर्णक तर्कु
कोशिका विभाजन में ऐसे आभासी सूत्रों का तंत्र, जो केन्द्रक के ध्रुवों की ओर मिलते हुए और मध्य रेखा की ओर बढ़ते हुए दिखाई देते हैं।
Achromatin
एक्रोमेटिन
केन्द्रक का वह पदार्थ जो क्षारकीय अभिरंजकों द्वारा आसानी से नही रंगा जा सकता।
Acrocentric
अग्रबिंदुक
ऐसा गुणसूत्र जिसके दूरस्थ सिरे के समीप गुणसूत्र बिन्दु रहता है।
Actinomorphic
त्रिज्या-सममित
फूल जो किसी भी तल से अनुदैर्ध्य अर्थात लंबाईवार काटे जाने पर, दो समान भागों में विभाजित हो सकेः जैसे सरसों का फूल।
Active