Definitional Dictionary of Petrology (English-Hindi)(CSTT)
Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT)
abioglyph
एबायोग्लिफ :
निक्षेपण के दौरान संस्तर सतहों पर निर्मित अजैविक उत्पत्ति के अनियमित चिह्न ।
ablation till
अपक्षरण गोलाश्मी मृत्तिका :
गोलाश्मो मृत्तिका जिसमें प्रायः मृत्तिका की मात्रा बहुत कम होती है । यह बर्फ की ऊपरो सतह पर हिमनद के गलने या वाष्पन से उत्पन्न जल द्वारा लाये गये पदार्थों के एकत्रित होने से बनती है ।
abrasive sand
अपघर्षी बालू :
कठोर खनिजों जैसे क्वार्ट्ज, गार्नेट आदि के कोणीय कणों से संघटित एक प्राकृतिक बालू ।
abysmal
नितलीय :
महासागरों के वितलीय (abyssal) भाग से संबंधित या उसके लक्षणों से युक्त ।
abysmal sea
नितल सागर :
समुद्र का वह भाग जो महासागरी द्रोणियों को घेरे रहता है ।
abyssal
वितलीय, वितल, अतल :
(क) पृथ्वी के भोतर अत्यधिक गहराइयों से संबंधित ।
(ख) समुद्र की उन अत्यधिक गहराइयों (वितलांचल) में स्थित या उनसे संबंधित जहां प्रकाश बिल्कुल नहीं पहुंच पाता ।
abyssal assimilation
वितल स्वांगीकरण :
पृथ्वी की अत्यधिक गहराइयों में मैग्मा द्वारा शैलों का स्वांगीकरण ।
abyssal differentiation
वितलीय विभेदन :
पृथ्वी के गर्भ (interior) में मैग्मा का दो या अधिक भागों में बट जाना । इस प्रक्रिया में मैग्मा के प्रत्येक भाग से एक विशेष आग्नेय शैल निर्मित होता है ।
abyssal injection
वितलीय अंतःक्षेपण :
पृथ्वी की अत्यधिक गहराइयों में उत्पन्न मैग्मा का गभीरस्थ (deep seated) संकुचन-विदरों से होकर उपरिशायी भूपर्पटी में प्रविष्ट होने का प्रक्रम ।
abyssal rock
वितलीय शैल :
गभीरस्थ आग्नेय शैलों के लिए प्रयुक्त एक सामान्य शब्द ।
abyssal sediments
वितलीय अवसाद :
समुद्रों के गभीर (deep) एवं वितलीय क्षेत्रों में (1000 मीटर से अधिक गहराई में) संचित अबसादी निक्षेप ।
abyssal zone
वितल क्षेत्र :
1000 फ़ैदम की गहराई से भी नीचे समुद्र का वह भाग जहां सूर्य का प्रकाश बिल्कुल नहीं पहुंच पाता और तापक्रम सर्वदा हिमन के आस-पास रहता है । वितलोय अधस्तलों से प्राप्त जीवों के कवचों तथा अस्थियों से पता चलता है कि इन गहराइयो में कुछ विशेष प्रकार के ही जीव रह सकते हैं ।
abyssokonite
एबिसोकोनाइट :
कैलसियमी सिंधुपंक (ooze) से निर्मित शुद्ध अथवा मार्लमय (marly) चूनापत्थर जो समुद्र के गहरे भागों में मिलता है ।
abyssolith
एबिसोलिथ :
एक बहुत बड़े आकार का संभागी अन्तर्वेधी (intrusive) शैलपिण्ड जो फेल्सिक प्रकृति का होता है । इसका विस्तार भूपर्पटी (earth crust) के आधार तक रहता है ।
accessory ejecta
उपबहिःक्षेप, गौण बहिःक्षेप :
पहले से पृथ्वी की सतह पर उद्गीर्ण (erupted) तथा निक्षेपित ज्वालामुखी उत्पादों पर अनुगामी ज्वालामुखी क्रिया के प्रभाव से निर्मित विभिन्न प्रकार के ज्वलखण्डाश्मी (pyroclastic) पदार्थ ।
accessory minerals
उपखनिज, गौणखनिज :
शैलों में बहुत कम मात्रा में विद्यमान वे खनिज घटक जिनकी उपस्थिति या अनुपस्थिति की उपेक्षा कर देने से शैल की परिभाषा या वर्गीकरण में कोई अन्तर नहीं पड़ता ।
accidental ejecta
संयोगी बहिःक्षेप :
किसी मैग्मी उद्गार के दौरान ग्रीवा तथा द्वार को निर्मित करने वाले ज्वालामुखी शैलों या अन्य प्रकार के आग्नेय, कायांतरित अथवा अवसादी शैलों से व्युत्पन्न बहिःक्षिप्त (pyroclastic) पदार्थ । इन पदार्थों का उद्गीर्ण मैग्मा से कोई जननिक संबंध नहीं होता ।
accidental inclusion
आगंतुक अंतर्वेश :
आग्नेय शैलों में पाये जाने वाले अपरक्रिस्टलों (xenocrysts) अथवा अपराश्मों (xenoliths) के लिए प्रयुक्त शब्द । जिन शैलों में ये अंतर्वेश मिलते हैं उनसे इनका कोई जननिक संबंध नहीं होता ।
accretion
अभिवृद्धि :
वह प्रक्रम जिसके द्वारा अकार्बनिक पिंड बाहर की ओर नये कणों के जमाव के कारण और भी अधिक बड़े हो जाते हैं ।
accretionary lapilli